7 मार्च से शुरू होंगे आदिवासीयों के प्रसिद्ध भगोरिया हाट

✎ दिलीप सिंह

झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, आलिराजपुर, धार, बड़वानी आदि जिलों में आदिवासीयों का प्रसिद्ध त्यौहार भगोरिया हाट हर वर्ष की तरह होली के एक सप्ताह पूर्व अर्थात 7 मार्च से 13 मार्च तक भरेगें।

भगोरिया हाट बाजारों को लेकर आदिवासी समाज में तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ हो गई है। ग्रामीण जनों द्वारा गांव-गांव में ढोलों को कसा जाने लगा है, वाद्य यंत्रों की साफ सफाई की जाने लगी है। आदिवासी युवक-युवतियों द्वारा भगोरिया हाट बाजारों में जाने के लिये नवीन वस्त्र सिलवाये जाने लगे है। इसके लिये बड़ी संख्या में आदिवासी युवतियां प्रतिदिन दर्जियों के यहां पर लंहगे, ओडनियां सिलवाने के लिये आ रही है। जिसके चलते बाजारों में आदिवासी कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है, वहीं आदिवासी ज्वेलरी जो कि चांदी की बनी होती है उनकी मांग भी सुनारों के यहां पर बढ़ गई है।

भगोरिया मेलों को लेकर व्यापारीयों ने भी तैयारीयों को प्रारंभ कर दिया है। झूले, चकरीयां, हाट बाजारों में लगने वाली खाने, पीने की चीजों केा लेकर एवं होली के रंग बनाने के काम करने वालों व पशुओं के लिये सजावट के सामान बेचने वाले व्यापारीयों ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है। भगोरिया हाट बाजारों को लेकर आदिवासी जिलों में अभी से उत्साह एवं उमंग दिखाई देने लगा है।

प्रदेश सरकार द्वारा भी आलिराजपुर एवं झाबुआ जिले में पर्यटन निगम के माध्यम से भगोरिया देखने के लिये विशेष इंतजाम किये जा रहे है। जिसके तहत खास पैकेज तैयार कर पर्यटकों को भगोरिया दिखाने के इंतजाम किये जा रहे है।

इस साल का भगोरिया हाट

7, मार्च, शुक्रवार को वालपुर, कठिवाडा, उदयगढ, भगौर, बेकल्दा, मांडली और चैनपुरा में भरेगा। 

8, मार्च, शनिवार को भगौरिया हाट नानपुर, उमराली, राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा और बलेडी में भरेगा। 

9, मार्च, रविवार को भगौरिया हाट बाजार छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखूंट, झाबुआ, झिरन, ढोलियावाड, रायपुरिया, काकनवानी, कनवाडा में भरेगा। 

10, मार्च, सोमवार को भगौरिया हाट बाजार आलिराजपुर, भाभरा, पेटलावद, बडा गुडा, रंभापुर, मोहनकोट, कुंदनपुर, रजला में भरेगा। 

11, मार्च, मंगलवार को भगौरिया हाट बजार बखतगढ, आंबुआ, अंधारवाड, पिटोल, खरडू बडी, थांदला, तारखेडी और बरवेट में भरेगा । 

12, मार्च, बुधवार को भगौरिया हाट बाजार बरझर, खट्ाली, चांदपुर, बोरी, उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदारानी और ढेकल में भरेगा । 

13, मार्च, गुरूवार को अंतिम भगौरिया हाट बाजार फुलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरीनगर, सांरगी, समोई और चैनुपरा में भरेगा।

भगोरिया हाट बाजारों को लेकर झाबुआ, आलिराजपुर जिलों में पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिये तैयारीयां प्रारंभ कर दी गई है और दोनों जिलों में पुलिस को भगोरिया हाट बाजारों में चुस्त रहने के निर्देश पुलिस कप्तानों के द्वारा दिये गये है।

उम्मीद की जा रही है कि इन भगोरिया हाट बाजारों में देशी, विदेशी पर्यटक तो आते ही है प्रदेश सरकार के कई मंत्री और मुख्यमंत्री भी झाबुआ और आलिराजपुर के भगोरिया हाट बाजारों में शिरकत करने को आ सकते है जिसकी संभावनों को भी राजनीतिक एवं प्रशासनिक स्तर पर तलाशा जा रहा है।

Previous Post Next Post