झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ जिला मुख्यालय पर शिवगंगा सामाजिक संस्था द्वारा 25 व 26 फरवरी को हलमा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में पहले दिन 25 फरवरी को झाबुआ में गेती यात्रा नगर में निकाली जायेगी और धर्मसभा का आयोजन किया जायेगा, उक्त धर्म सभा में प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी शिरकत करेगें। वहीं 26 फरवरी को सुबह से दोपहर तक झाबुआ स्थित हाथीपावा पहाडी पर हलमा, अर्थात सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम का आयेाजन किया जायेगा जिसमें जिले सहित मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से आये 40 हजार से अधिक लोग एक साथ मिलकर कंटूर ट्रेंचिंग का कार्य करेगें और जल संरचनाओं का निर्माण करेगें।
जिससे वर्षा काल में आसमान से बरसने वाले बारिश के पानी को जमीन मे संग्रहित किया जा सके और जिससे आसपास के क्षेत्र का वाटर लेवल बडाया जा सकें। साथ ही वृक्षा रोपण भी किया जायेगा। इस आयोजन में प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान भी भाग लेगें और वे भी स्वंय श्रमदान करेगें। दोनों ही अतिथियों के दौरे को प्रशासनिक रूप से अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके लिये कलेक्टर रजनीसिंह ने आज जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देषित किया और जिले मेें पदस्थ सभी अधिकारीयों को जिले में ही उपस्थित रहने के निर्देष दिये है।
ज्ञातव्य है कि 26 फरवरी को प्रदेश मेें चल रही विकास यात्रा का समापन भी हो जायेगा। मुख्यमंत्री इस दिन झाबुआ में विकास यात्रा में भी हिस्सा लेगें और विकास यात्रा का समापन करेगें। क्योंकि 27 फरवरी से प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ होना है। विकास यात्रा में मुख्यमंत्री कई हितग्राहियों को सहायता बांटेगें वहीं कई विकास कार्यो का भी शिलान्यास व लोकापर्ण करेगें जिसके लिये भी प्रशासनिक स्तर से तैयारियां की जा रही है।