महाकालेश्वर मंदिर में चढ़ा 46 करोड़ से अधिक का दान


उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में इस साल महाकाल लोक बनने के बाद भक्तों ने रिकार्ड चढावा चढ़ाया है। जिसके तहत साल 2021 के मुकाबले इस साल 2022-23 में महाकाल मंदिर में 46 करोड़ से अधिक राशी का दान प्राप्त हुआ है, जबकि साल 2021 में मंदिर को 22 करोड़ से अधिक राशी दान में प्राप्त हुई थी।

उज्जैन में भगवान भोलेनाथ के दर्शनार्थ महाकाल लोक के निर्माण के पूर्व प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या 20 हजार के करीब होती थी। लेकिन जब से महाकाल लोक कॉरिडोर को प्रारंभ किया गया है, तभी से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन को आने वाले भक्तों की संख्या में रिकार्ड बढौतरी हुई है। जिसके चलते प्रतिदिन बाबा के दर्शन को 60 हजार के करीब भक्त दर्शनार्थ पहूंच रहे है। जिससे बाबा महाकाल का खजाना दिन प्रतिदिन भरता चला जा रहा है।

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर को दान में मिलने वाली राशी में भगवान के गर्भ ग्रह दर्शन, भगवान की प्रसादी से आय, मंदिर की पार्किग से आमदनी, भगवान की भस्म आरती से आय शामिल है।

Previous Post Next Post