✎आकाशदीप की रिपोर्ट
इंदौर। आज पौष कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर बाबा रणजीत सरकार की भव्य प्रभातफेरी सुबह 5 बजे रणजीत हनुमान मंदिर से निकली। बाबा रणजीत सरकार स्वर्ण रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। लगभग पांच किलोमीटर का रास्ता तय कर यात्रा पुनः मंदिर पहुंची। इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग पर लाखों भक्तों का हुजूम मौजूद रहा, भव्य आतिशबाजी की गई। जगह-जगह स्वागत मंचों से बाबा पर पुष्प वर्षा भी की गई।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दिपेश व्यास ने चर्चा में बताया की बाबा की सवारी को निकलते हुए 138 वर्ष के लगभग हो गए है और यह क्रम निरंतर जारी है। आपने बताया की पहले भक्त मंदिर परिक्रमा करते थे, फिर बग्गी में और बाद में वर्ष 2015 से रथ पर बाबा की प्रभातफेरी निकालने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। वर्तमान में बाबा की सवारी में इंदौर के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र आदि स्थानों से भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचते है। चार दिवसीय यह उत्सव इस उत्सव में प्रथम दिन 20 दिसंबर 2024 को ध्वजारोहण इंदौर कलेक्टर के द्वारा किया गया। 21 दिसंबर 2024 को दीपोत्सव और भजन संध्या हुई, 22 दिसंबर 2024 को यंत्र सिद्धि एवं बाबा का महाअभिषेक हुआ। आज 23 दिसंबर 2024 को विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट, पूजन पाठ, रक्षा सूत्र सिद्धिकरण किए गए। साथ ही सवा लाख के लगभग रक्षा सूत्र भक्तों में वितरीत गए। मंदिर में भव्य पुष्प बंगला और 56 भोग लगाया गया।
पूरे परिक्रमा मार्ग को भगवा पताकाओं से सजाया गया। कडाके की ठंड में अल सुबह पांच बजे से लाखों की संख्या में बाबा के भक्त प्रभातफेरी में पहुंचे। पूरा मार्ग जय श्री राम और बाबा जय रणजीत के जयकारों से गुंजायमान हो गया। बाबा की प्रभातफेरी मंदिर परिसर से महूनाका, अन्नपूर्णा मंदिर और नरेन्द्र तिवारी मार्ग होती हुई वापस रणजीत हनुमान मंदिर पर पहुंची। बाबा रणजीत के प्रति भक्तों की इनती दिवानगी है कि भक्तजनों के परिवार के लोग दो से तीन दिनों पहले ही इंदौर अपने रिश्तेदारों के यहां यात्रा में सम्मिलित होने के लिये पहुंच गए थे। रणजीत सरकार का यह उत्सव पूरे इंदौर सहित मध्य प्रदेश के साथ-साथ अब देश भर में प्रसिद्ध हो चूका है और प्रति वर्ष इसमें शामिल होने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।
यात्रा में 1 हजार पुलिस जवान तैनात रहे। करीब 200 मंचों से बाबा रणजीत हनुमान का भव्य स्वागत किया गया। प्रभातफेरी में इंदौर शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल हुए। इसके साथ ही प्रभातफेरी में विधायक गोलू शुक्ल, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत गणमान्य नागरिक शामिल हुए। नगर निगम की टीम द्वारा यात्रा साथ चलते हुए सफाई अभियान भी जारी रखा और यात्रा में सहयोग कर शहर को स्वच्छ भी बनाए रखा। रणजीत भक्त मंडली ने यात्रा में अपना सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। शहर में प्रभातफेरी को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया।