दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट
झाबुआ। मध्यप्रदेश के आलिराजपुर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर, भाभरा में जन्मे शहिदे आजम चन्द्रशेखर आजाद की जन्म जयंती आज 23 जुलाई को बडे ही धूम धाम से मनाई जा रही है। आज झाबुआ और आलिराजपुर जिले में जगह जगह स्वंत्रता संग्राम सेनानी शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमाओं पर सुबह से लोगों ने पुष्पाजंली अर्पित की और आजाद को याद किया। झाबुआ के आजाद चौक स्थित आजाद प्रतिमा पर आज कई सस्थाओं ने आजाद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कई विद्यालयो दिनों पूर्व से ही आजाद के उपर व्याखानमालाओं के आयोजन किये गये। भाभरा में आज प्रदेश सरकार के स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा आजाद स्मृति भवन में आयोजन किये गये जहां पर मुबंई से आये कलाकारों के दल द्वारा नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं भाभरा स्थिति आजाद की आदम कद प्रतिमा और आजाद कुटियां पर बडी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और वनवासियों ने पहुंचकर आजाद को नमन किया। आजाद नगर, भाभरा में आज कई आयोजन किये गये जिसमें स्कूली बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।