झमाझम बारिश के बाद उमस और गर्मी से मिली राहत, नदी-नालों में बह निकला पानी


दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में इस साल बारिश देरी से आयी और अभी तक रिमझीम बारिश का दौर ही जिले में चलता रहा। लेकिन पिछले 24 घंटों में जिले में झमाझम बारिश ने दस्तक दी, जिसके बाद जिले भर में नदी नाले बह निकले है। झाबुआ की अनास, हथनी, पंदमावती, पंम्पावती, नौगावां आदि नदियों में बहाव तेज हो गया है।

कई छोटे रपटों से पानी उपरसे जा रहा है, झाबुआ जिले में इस प्रकार की तेज बारिश की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी। इस बारिश के बाद जिले में लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिल गई। वहीं जिले में लगातार हो रही रिमझीम बारिश ने पहाडी क्षेत्र में हरितिमा भी बिखेर दी है। जिससे वातावरण खुशनुमा हो गया है। किसानों ने खेतों में बुवाई का काम लगभग पूरा कर लिया है।

पिछले चैबिस घंटों में हुई वर्षा के चलते पिछले साल से इस साल बारिश का आंकडा भी आगे निकल गया है। भूअभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घंटों में झाबुआ में 45.4 एम.एम., रामा में 110.2 एम.एम., थांदला में 63.2 एम.एम, पेटलावद में 87 एम.एम., रानापुर में 13 एम.एम. तथा मेघनगर में 36 एम.एम. बारिश दर्ज की गई है।

जिले में इस साल आज दिनांक तक कुल 235.6 एम.एम. औसत बारिश अर्थात 9 इंच से उपर दर्ज की जा चुकी है। जबकि गत साल आज दिनांक तक कुल औसत बारिश 150.8 एम.एम.ही दर्ज की गई थी। जिले में मानसून सत्र के दौरान औसत बारिश 773.4 एम.एम.की आवश्यकता होती है। आने वाले दिनों में अभी आगे भी जिले में बारिश का क्रम जारी रहने का अनुमान मौसम वैज्ञानिकों ने जताया है।
Previous Post Next Post