संपादक, दिलीप सिंह वर्मा
झाबुआ। मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा.विक्रांत भूरिया को आज भोपाल पुलिस द्वारा झाबुआ में उनके गोपाल कालोनी स्थित निवास स्थान से गिरफ्तार कर भोपाल ले जाया गया। आपको बता दें कि राहुल गांधी के समर्थन में अब तक किसी कांग्रेसी नेता की यह पहली गिरफ्तारी हुई है।
जीआरपी, भोपाल के टीआई नितीन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पूर्व दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर एक पर बिना घोषणा के विक्रांत भूरिया एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अघोषित रूप से रोक कर रेल यात्रा को बाधित कर यात्रियों की यात्रा में व्यवधान डाला गया था। जिसके उपरांत जीआरपी थाना हबीबगंज मेें आईपीसी धारा 143 और रेलवे प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 144, 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके पालन में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी की गई है।
आज सुबह तीन वाहनों से भोपाल पुलिस भारी पुलिस बल के साथ डा.विक्रांत भूरिया को गिरप्तार करने उनके निवास स्थान झाबुआ पहूंची जहां पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी का विरोध किया। काफी जद्दोजहद के बाद आखिर कार पुलिस ने विक्रांत भूरिया को गिरफ्तार कर अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले जाने में सफलता प्राप्त की है।
ज्ञातव्य है कि डा.विक्रांत भूरिया पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री तथा झाबुआ से कांग्रेस विधायक व आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया के सुपुत्र है। डा.विक्रांत भूरिया ने अपनी गिरफ्तारी पर कहा की भोपाल पुलिस मुझे झाबुआ से गिरफ्तार कर भोपाल ले जा रही है। कांग्रेसी लोग गिरफ्तारी से डरते नहीं है। कांग्रेस के लोगों ने देश की आजादी में जेलों में अपनी जिंदगीयां गुजार दी है। हम राहूल गांधी की सेना है, राहूल जी के साथ हमारी लड़ाई युवाओं और देश की लड़ाई है जो की जारी रहेगी भाजपा हम पर चाहे कितने ही जुल्म क्यों न ढहाये।