महाशिवरात्री पर्व पर मध्यप्रदेश के इन तीर्थों पर करें महादेव के दर्शन



इंदौर। इस महाशिवरात्री पर्व पर अगर मध्य प्रदेश मेें आप बाबा भोलेनाथ के दर्शन करना आना चाहते है तो आप उज्जैन, ओम्कारेश्वर और झाबुआ चले जाईये, इन तीन स्थानों पर बाबा भोलेनाथ के दर्शनों से आपका जीवन धन्य हो जायेगा, वहीं आपको कोटि तीर्थों का पुण्य लाभ भी मिलेगा।

उज्जैन मेें भूतभावन भगवान महाकाल ज्योर्तिलिंग के रूप में क्षिप्रा तट पर विराजमान है। उज्जैन अपने आप मेें एक धार्मिक और आध्यामिक नगरी है, भोलेनाथ के अलावा यहां चिंतामन गणेश, काल भेरव, गढकालि, गोपाल मंदिर, हरसिद्धि माता मंदिर, सहित कई दर्शनीय स्थल मौजूद है और अब तो महाकाल लोक का दिव्य कारिडोर भी बन गया है। 

इसी तरह से ओम्कारेश्वर निमाड़ क्षेत्र मेें मां नर्मदा नदी पर बसा पावन तिर्थ है। जहां पर दो ज्योर्तिलिंग के रूप मेें भोलेनाथ विराजमान है एक औंकार और दूसरे ममलेश्वर महादेव नर्मदा नदी ॐ के आकार मेें बहती है इसलिये पहाडी पर बसे ओम्कारेश्वर और नदी के दूसरे तट पर स्थित है ममलेश्वर महादेव, ममलेश्वर महादेव आधे समय नदी मेें डूबे रहते है मान्यता है कि भोलेनाथ यहां पर विश्राम करने आते है और रात्री में माता पार्वती के साथ चौसर खेलते है इसलिये यहां पर रात्री में चौसर बिछाई जाती है। ओम्कारेश्वर तिर्थ नर्मदा नदी के तट पर बसा होने से अत्यन्त रमणीक भी है यहां पर कई प्राचीन शिवालय, गुभाएं है औकार पर्वत की परिक्रमा का अपना महत्व है। 

तिसरे अगर आप भोलेनाथ के दर्शन को जाना चाहते है तो मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ पहुंचिये क्योंकि यहां पर झाबुआ-मेघनगर रोड पर अनास नदी के किनारे पर स्थित है त्रितापेश्वर पारद शिवलिंग मंदिर, इस मंदिर में सवा क्विंटल वजनी पारद का शिवलिंग स्थापित है, माश्न्यता है कि शिवरात्री में अगर पारद शिवलिंग के दर्शन हो जाये तो सारे पापों का क्षय हो जाता है और भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है। यह शिवलिंग एशिया के तीन प्रमुख शिवलिंगों में माना जाता है।

एक बार इसके बहुमूल्य होने से यहां पर चोरों के एक समूह ने मंदिर पर रात्री में धावा बोल दिया था और शिवलिंग को निकाल कर ले जाने की नाकाम कोशिश की लेकिन मंदिर के पुजारी ने अकेले ही चोरों का डटकर मुकाबला किया और चोरों को खदेड दिया। यह शिवलिंग काफी दिव्य है और इतना बडा पारद शिवलिंग बहुत कम दर्शनों को मिलता है, शिवरात्री पर यहां बडी संख्या में लोग दर्शनों को पहूंचते है। इसके अलावा मध्य प्रदेश मेें कई स्थानों पर भगवान भोलेनाथ के प्राचिन शिव मंदिर है। पंचमढी, आगर मालवा में भी भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिर है वहीं मंदसौर मेें भगवान पशुपति नाथ का मंदिर स्थापित है। तो इस शिवरात्री मेें मध्य प्रदेश के इन शिव मंदिरों में आप दर्शन कर पुण्य लाभ कमा सकते है।

Previous Post Next Post