राहुल गांधी ने संसद में अडानी को लेकर प्रधानमंत्री पर उठाये सवाल!


दिल्ली। विगत तीन चार दिनों से लोकसभा में विपक्ष के द्वारा लगातार अडानी मामले में चर्चा करने की मांग को लेकर हंगामा किया जा रहा था। आज सरकार व विपक्ष की चर्चा के बाद एक बार फिर लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर भाजपा के राजस्थान से सांसद सीपी जोशी ने धुंआधार बोलते हुए अभिभाषण का प्रस्ताव रखा और सांसद उदयप्रताप सिंह होशंगाबाद, मध्यप्रदेश ने अभिाभाषण का समर्थन किया।

इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में अपनी बात रखी राहुल गांधी ने अपना भाषण भारत जोडो यात्रा से प्रारंभ किया और यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर सवालिया निशान उठाये। राहुल गांधी ने अडानी पर निशाना साधते हुए कहां की अडानी 2014 के पहले अमीरों की सूची में 609 पर थे लेकिन 9 सालों में वे दूसरे नंबर आ गये, इसके पिछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाथ है। राहुल ने आरोप लगाया की अडानी को सरकार ने एयरपोर्ट, एनर्जी, आम्र्स, बंदरगाह, बिजली, कोयला आदि के क्षेत्रों में नियमों से बहार जाकर मदद की आपने कहां की प्रधानमंत्री ने श्रीलंका सरकार पर दबाव डालकर अडाणी को एयरविंड का ठेका दिलाया तो बांग्लादेश में बिजली का ठेका दिलाया, भारत में आम्र्स और एयरपोर्ट के काम दिये गये। 

आपने यह भी कहां की अडाणी को बैंकों से और एलआयसी से भी भारी राशि मदद के तौर पर सरकार ने दी,राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से पांच सवाल पूछे और कहां की वे कल जब संसद मेें बोले तो इनका जवाब जरूर देवें, अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कुछ पोस्टर नुमा फोटो भी दिखाये जिस पर सभापती ओमबिरला ने आपत्ती ली और राहुल गांधी को ऐसा करने से रोका, राहुल गांधी के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए कहां की राहुल गांधी संसद में बोल रहे है।

इसलिये अपनी बात सबूतों के आधार पर रखे किरण रिजजू, अर्जुनराम मेघवाल और रविशंकर प्रसाद ने गहरी आपत्ती की, जिस पर लोकसभा सभापती ने नियमों का हवाला देते हुए कहां की विपक्ष मुदे पर चर्चा करे न की अन्य बातों पर आपने कहां की इससे सदन की गरीमा बिगडती है। लेकिन इसके बाद भी राहुल गांधी नहीं माने और वे बोलते रहे, उन्होने संसद में सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर.एस.एस.पर भी सवाल खडे किये। राहुल गांधी के सवालों व विपक्ष के सवालों का जवाब कल 8 फरवरी को प्रधानमंत्री शाम 4 बजे संसद में अपना जवाब देगें।

Previous Post Next Post