छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 18 फरवरी महाशिवरात्री के दिन शहनाई की गूंज सुनाई देगी। क्योंकि यहां पर विवाह संम्पन्न होने जा रहे है, जिसकी खबर स्वंय बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दी है। जिसके लिये बागेश्वर धाम में तैयारी जोर शोर से प्रारंभ भी कर दी गई है।
दरअसल हर साल की तरह इस साल भी बागेश्वर धाम में 121 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सारा खर्च बागेश्वर धाम के द्वारा उठाया जाता है। बेटियों को विवाह में एलईडी टीवी, फ्रिज, बर्तन, गैस चूल्हा आदि दिये जायेगें। धीरेन्द्र शास्त्री की इच्छा है कि वे एक बार धाम में 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह का आयोजन करें।
इतने बडे आयोजन के लिये बाबा भक्तों से वैसे तो कोई दान नहीं लेते है लेकिन बेटियों के विवाह में सहयोग की अपिल जरूर करते है और उनके अनुयायी उनकी इस इच्छा को बढ़चढ़ कर पूरा करते है। धाम पर बेटियों के विवाह में आने वाले लोगों के लिये विशाल पांडाल लगाया गया है, वहीं लोगों के लिये कई दिनों तक तीन समय का भोजन भी कराया जायेगा।