जम्मू। भारत के जम्मू कश्मीर प्रांत में लिथियम का बडा खजाना होने का पता चला है। लिथियम के इस भंडार के मिलने से माना जा रहा है कि भारत अमेेरिका और चीन को भी पिछे छोडकर आगे निकल जायेगा। जियोजिकल सर्वे आफ इंडिया के मुताबिक जम्मू कश्मीर के सलाल-हिमाना इलाके में 5.9 लाख टन लिथियम का रिजर्व मिला है।
इससे देश मेें ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को नई उंचाईयां मिलेगी। लिथियम नाॅन फेरन मेटल है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक गांडियों की बैटरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। लिथियम से कई चिजो के निर्माण में उपयोग किया जाताहै। वहीं यह उन्माद की गंभीरता और आवृति को कम करने में भी सहायक होता है।
इसका उपयोग उद्योगिक ईकायों में अधिक किया जाता है। जिनमे गर्मी प्रतिरोधी ग्लास और चीनी मिट्टी की चीजें, लिथियम ग्रीस, स्नेहक, लोहा, स्टील और एल्यूमिनियम उत्पादन के लिए फलक्स एडिटिक्स, लिथियम धातु बैटरी और लिथियम आयन बेटरी षामिल है।