सुख-समृद्धि के लिए महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय


इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 को आ रहा है, महाशिवरात्रि अर्थात भगवान भोले बाबा को प्रसन्न करने का अवसर तो आईये जानते है इस महाशिवरात्रि क्या करने से भगवान भोलनाथ आपर होगे प्रसन्न और आपकी सभी मनोकमनाऐं कर देगें पूरी। 

  • महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के सामने घी का एक दीपक अवश्य लगाये, ऐसा करने से जातक की सभी कठिनाईयां दूर होती है और उसे धन की कमी नहीं होती है।
  • महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की विधिवत् पंचाभिषेक पूजन कर, व्रत रखने से भगवान सदाशिव प्रसन्न होते है और मनोवांछीत फल देते है।
  • शिवरात्री के दिन भगवान शिव को सफेद वस्त्र अर्पित करे और उस पर चावल रखकर भगवान से मां लक्ष्मी की कृपा के लिये प्रार्थना करें और फिर उस कपडे को चावल सहित बांधकर धन वाले स्थान पर रख दे ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है।
  • शिवरात्री पर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते समय जल में अगर जौ मिलाकर जलाअधिषेक किया जाये तो भगवान की असिम कृपा होती है।
  • शिवरात्री पर शिवलिंग पर काले तिल चढाने से पापों से मुक्ति मिल जाती है और घर में खुशियां आती है।
  • शिवरात्री पर शिवलिंग पर धतुरा चढ़ाये और फिर उस धतुरे को उठाकर अपने घर की तिजोरी में रखने से धन प्राप्त होता है, उस धतूरे को अन उपजाउ खेती की जमीन में गाढ देने से फसल अच्छी होती है। उस धतुरे को अन्न भंडार मेें रखने से अन्न के भंडार हमेषा भरे रहते है और दुकान में रखने से ग्राहकी बड जाती है। तो इस शिवलिंग को बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिये किजिये ये छोटे-छोटे उपाय और अपने जीवन में खुशियां ही खुशियांलाईये।

Previous Post Next Post