मध्य प्रदेश में सडकों के कायाकल्प के तहत 350 करोड़ रुपयों का आवंटन


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज भोपाल में मध्य प्रदेश की 413 नगर निकायों को सडकों के कायाकल्प हेतु 750 करोड रूपये की राशि देने का ऐलान करते हुए, पहली किश्त के रूप में 350 करोड रूपये की राशि जारी की। इस अवसर पर भोपाल में नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद गण बड़ी संख्या में उपस्थित थें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न नगर पालिकाओं के महापौर, अध्यक्षों से भी वर्चुअल चर्चा भी की। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहां की प्रदेश की सरकार प्रदेश के नगरों के सडकों का विकास करने के लिये कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सडकों के सुधारीकरण और नवीन सडकों के निर्माण के लिये 750 करोड रू.की राशि उपलब्ध करायेगी। 

आपने कहां की इसके तहत आज पहली किश्त के रूप में 350 करोड रूपये की राषि जारी की गई है। आपने सभी नगर निकाय परिषदों से आव्हान किया की वे अपने अपने क्षेत्रों में सडकों का अच्छे से रख रखाव करें और लोगों को सड़कों के मामले में सुविधाऐं प्रदान करें। आपने कहां की प्रदेश सरकार नगर पालिकाओं, निकायों, निगमों को राशि की कमी नहीं आने देगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार की नवीन शराब निति पर बोलते हुए कहां की सरकार ने 1 अप्रेल 2023 से प्रदेश में सभी शराब दुकानों के अहातों में बैठकर मदिरा के सेवन पर रोक लगा दी है। वहीं दुकानों में भी बैठकर मदिरा पान पर प्रतिबंध लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहां की अब प्रदेश में दारू पिकर वाहन चलाने वालों पर भी कडी कार्यवाहीं की जावेगी और स्कूलों, मंदिरों के समिप मदिरा की दुकानें संचालित नही की जा सकेगी। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में सरकार को मदिरा से 13 हजार करोड रूपये का राजस्व प्राप्त होता है, अहाते बंद करने से सरकार को 3 हजार करोड का राजस्व कम मिलेगा, जिसकी पूर्ति नवीन लायसेंस में 3.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा कर की जा सकेगी।

Previous Post Next Post