इस भगौरिया में दिखेगा चुनावी रंग, राजनेता करेंगे शिरकत



झाबुआ। मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, आलिराजपुर, धार, बड़वानी, खरगौन आदि जिलों में होली के एक सप्ताह पूर्व भरने वाले हाट बाजार भगौरिया हाट कहलाते है। इस बार के भगौरिया हाट विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनावी प्रचार के माध्यम बनेगें। भगौरिया हाट की सुगबुगाहट ग्रामीण अंचलों में दिखाई देने लगी है, आदिवासी युवक-युवतियां भगौरियां हाट को लेकर तैयारियां करने लगे है। आदिवासीयों ने अपने-अपने ढोल, मांदल कस लिये है और उन पर थाप देने लगे है। भगौरिया आने के पहले ही भगौरिया की गूंज अंचल में सुनाई पडने लगी है।

विधानसभा चुनावों को देखते हुए भगौरिया हाट बाजारों में कांग्रेस और भाजपा अपना अपना शक्ति प्रदर्षन इन भगौरिया हाट बाजारों के माध्यम से करेगें। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आलिराजपुर क्षेत्र मेें कांग्रेस नेता कमलनाथ के 4 मार्च को पहूंचने की खबरे आ रही है। वहीं भाजपा के कई मंत्री भी भगौरिया हाट बाजार मेें शिरकत करने पहूंचेगे। इन भगौरिया हाट बाजारों में राजनैतिक दलों द्वारा गैर निकालने की पंरम्परा है जिसकी गैर में जितने ढोल, मांदल उतनी उसकी शक्ति मानी जाती है। 

जिसे लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही भगौरिया हाट बाजारों में अपना अपना पूरा दमखम इन गैरों को निकालकर दिखायेगी, वहीं इन भगौरिया हाट बाजारों में आदिवासीयों को ये राजनैतिक पार्टियां खूब खिलाय व पिलायेगी और अपनी और लुभाने का प्रयास भी करेगी।

Previous Post Next Post