5 मार्च से प्रदेश में प्रारंभ होगी "लाड़ली बहना योजना"


भोपाल।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज भोपाल में एक कार्यक्रम में बताया की मध्य प्रदेश मेें 5 मार्च से लाडली बहना मुख्यमंत्री योजना को प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 5 मार्च से महिलाओं को फार्म भरने के लिये उपलब्ध हो जायेंगे। शिवराज सिंह ने कहां की प्रदेश की ऐसी गरीब और मध्यम वर्गी बहनें जिनकी आमदानी ढाई लाख रूपये सालाना से कम होगी उनको एक-एक हजार रूपये प्रति महिना साल में 12 हजार रूपये दिये जायेगे और जून माह से किश्ते उनके बैंक खातों में जमा होना प्रारंभ हो जायेगी। 

आपने कहां की महिने की प्रत्येक 10 तारिख तक हर महिने किश्ते बहनों के खाते में सरकार द्वारा जमा करा दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहां की प्रदेश में सभी नगर निगमों, पालिकाओं और निकायों के साथ ही ग्राम पंचायतों के माध्यम से आवेदन करने वाली बहनों का परिक्षण कराया जायेगा और फिर उन्हे ये राशि प्रदान की जायेगी। वहीं मुख्यमंत्री ने कहां की भाईयों के लिये तो उन्होने कड़ा निर्णय लिया है और वे भी ऐसे भाईयों के खिलाफ जो कि दारू पीते है। 

सरकार ने दारू पिने वाले लेागों के लिये अब अहाते और दुकानों में बैठकर दारू पिने पर प्रतिबंध लगा दिया है, आपने हंसी मजाक में यह भी कहा की बहनें अब घर में ऐसे लेागों को दारू पिने नहीं देगी। इससे प्रदेश में दारू पिने का प्रचलन कम होगा।
Previous Post Next Post