झाबुआ से दिलीप सिंह
झाबुआ। श्रीमति नेहा मीना 2014 बैच की IAS अधिकारी ने आज झाबुआ की नवीन कलेक्टर के रूप में कार्य भार ग्रहण किया। श्रीमति नेहा मीना नीमच में अपर कलेक्टर के रूप में पदस्थ थी, झाबुआ में पदस्थ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा को इंदौर वित्त विकास निगम में प्रबंध संचालक पदस्थ किया गया है।
श्रीमति नेहा मीना ने आज दोपहर में अपना कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद स्थानिय पत्रकारों से मुलाकात की और चर्चा करते हुए कहा की आदिवासी जिले में काम करना उनके लिये महत्वपूर्ण रहेगा, उन्होने कहा की उनकी कोशिश रहेगी की सभी को साथ में लेकर जिले के विकास में वे कार्य करेगी। अभी सामने लोकसभा चुनाव है उसे अच्छे से करवाना है जिले में कानून व शांति व्यवस्था को भी बनाये रखना है।
भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना व जरूरत मंदों के लिये हमेशा उपलब्ध रहने का उनका प्रयास रहेगा, जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, रोजगार आदि के लिये वे तत्परता से शासन की योजनाओं और मंशा अनुसार कार्य करेगी। श्रीमति नेहा मीना झाबुआ की तीसरी महिला कलेक्टर के रूप में पदस्थ हुई है। इसके पूर्व श्रीमति जयश्री कियावत एवं तन्वी हुडा झाबुआ की कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी है।