बागेश्वर धाम के मुरीद हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रेस वार्ता में कही कई बातें


दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज झाबुआ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा चल रही है। कथा में 8 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ प्रतिदिन उमड़ रही है। मुझे खुद उनके मंच तक जाने में चार किलोमिटर दूर से ही पैदल उतरकर जाना पड़ रहा है। मैं आश्चर्य चकित हूं की इतनी संख्या में लोग कथा सुनने दूर-दूर से आ रहे है। आपने कहा की आज कथा का अंतिम दिन है इसलिये मुझे वापस जाना है।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा की प्रदेश में सरकार जाने वाली है। इसलिये सत्ता पक्ष के नेता समेटने में लगे है। उन्हे मालूम पड़ गया है कि सरकार नहीं बचेगी इसलिये जितना समेट सकों समेट लो। कमलनाथ ने कहा की मुख्यमंत्री प्रदेश में एक लाख रोजगार देने की बात करते है लेकिन रोजगार देते नहीं है।

आपने कहा की आज 18 साल बाद सरकार को लाड़ली बहना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, पटवारी, सभी याद आने लगे है। अपने गुनाह छिपाने के लिये अब उन्हे प्रलोभन दे रहे है। लेकिन प्रदेश के मतदाता जागरूक है और सब समझते है इस बार भाजपा का प्रदेश से जाना तय है। आपने कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प है आदिवासीयों पर, बच्चों पर, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है लेकिन सरकार का ध्यान नहीं है।
Previous Post Next Post