काव्य संग्रह ‘असाध्य’ का हुआ विमोचन, कवि सम्मेलन व मुशायरे का हुआ आयोजन

इंदौर। सिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा चयनित, सुश्री मनीषा व्यास द्वारा रचित काव्य संग्रह “असाध्य” का विमोचन श्रद्धेय गुरु सत्यनारायण सत्तन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में, डॉ. विकास दवे, निदेशक म. प्र. साहित्य अकादमी एवं विशेष अतिथि के रूप में, डॉ. राजीव शर्मा,  प्रोफेसर अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय कॉलेज, उपस्थित रहे।

डॉ. राजीव शर्मा ने पुस्तक के औचित्य पर प्रकाश डाला व अपनी हास्य शैली से सबको आल्हादित किया।डॉ. विकास दवे ने विस्तृत पुस्तक समीक्षा कर, विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं कहा कि पुस्तक में सरस्वती वंदना से लेकर, बचपन, गाँव की बेटी, देशभक्ति, श्रृंगार गीत, विद्यालय, सभी विषयों पर उत्कृष्ट काव्य संग्रह है जिसमे समाज के सभी पहलुओ का मार्मिक एवं सकारात्मक पहलू परिलक्षित होता है।

आदरणीय गुरुदेव सत्तन ने कहा “असाध्य”, “मनीषा” की ऐसी कृति है जिसमे “मनीषा” की “मनीषा” लगी है। जो बालको से युवाओ तक को प्रेरणा देगी।

कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी, अनिल ओझा, मुकेश इंदौरी के साथ हिंदी परिवार, वामा साहित्य एवं इंदौर लेखिका संघ से सुधीजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में “हमसुख़न” कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित हुआ। जिसका संचालक विनीत शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमे शाहनवाज़ अंसारी, धीरज चौहान, आदर्श राजपूत, राहुल शर्मा, अक्षत व्यास, सुश्री निशिका नगर ने अपनी रचनाए प्रस्तुत की जिसे बहुत सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांश ने किया एवं आभार संजीव व्यास ने व्यक्त किया।

Previous Post Next Post